हिन्दुस्तान की कुल 5417 मस्जिदों का पंजीयन हो चूका हे
सबसे पवित्र स्थल, काबा, को पूरी तरह से घेरने वाली एक मस्जिद है। यह सउदी अरब के मक्का शहर में स्थित है और दुनिया की सबसे बड़ी मस्जिद है।..
मस्जिद-ए-नबवी का निर्माण पैग़म्बर मुहम्मद सल्लल्लाहु ने सन् 622 अथवा 623 में करवाया था। मूल मस्जिद आयत आकार का था।
मुगल शासक शाहजहाँ ने 1644 और 1656 के बीच इस मस्जिद का निर्माण करवाया था........
बीमापल्ली मस्जिद बीमा अम्मा ने त्रिवेन्द्रम(केरेला) में नागमनी नादर द्वारा तोहफे में दी गई ज़मीन पर बनाई थी|....
मोती मस्जिद का तामीरी काम सन 1860 में भोपाल राज्य की रानी सिकंदर बेगम ने कराया |
भोपाल की ढाई सीढ़ी मस्जिद को देश की सबसे छोटी और भोपाल की सबसे पहली मस्जिद होने का दर्जा हासिल है।
इस मस्जिद का निर्माण मोहम्मद शाह ने शुरू किया था लेकिन 1840 ई. में उनकी मृत्यु के बाद उनकी पत्नी ने इसे पूरा करवाया।
ताज-उल-मस्जिद एशिया की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक है।इस मस्जिद को “अल्लाह का गुम्बद” भी कहा जाता है।..
बात: हाजी अली की दरगाह वरली की खाड़ी में स्थित है। मुख्य सड़क से लगभग ४०० मीटर की दूरी पर यह दरगाह एक छोटे से टापू पर बनायी गयी है।
मुगल शासक शाहजहाँ ने 1644 और 1656 के बीच इस मस्जिद का निर्माण करवाया था........
मुल्क़ ए मिश्र की खबर मुस्लिम मददगाह में पढ़िए
काईरो : मिस्र की मशहूर अदाकारा को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक अश्लील वीडियो पोस्ट करना पड़ा महंगा, बेहूदा वीडियो पोस्ट करने के जुर्म में बेहया अदाकारा को गिरफ्तार कर लिया गया है!!!
गादा अब्देलराज़ेक को रविवार को एक अनिर्दिष्ट जेल की सजा सुनाई गई है . वकील समीर साबरी ने प्रचलित मानदंडों पर विचार किए बिना “अपमानजनक” का आरोप लगाया है. जिसके चलते उन्हें जेल जाना होगा.
मिस्र की अल-मादी आपराधिक न्यायालय द्वारा जारी की गई सजा के बाद से सबरी ने अभिनेत्री के खिलाफ कई आरोप लगाये है, जिसमें उन्होंने अब्देलराज़ेक को उनके प्रशंसकों के साथ गलत तरीके की बातें करने का आरोप भी लगाया है और आपत्तिजनक वीडियो में वह उनके सवालों का जवाब दे रही है.
वकील ने कहा कि विडियो में अदाकारा पूरी तरह से नशे में धुत्त थी और उन्होंने बहुत ज्यादा छोटा नाईटगाउन पहना था, जो कि बेहद्द अश्लील नज़र आ रहा था. हलाकि अब्देलराज़ेक ने अश्लील वीडियो पोस्ट करने के कुछ दिनों बाद माफ़ी मांगी और अपने बचाव में कहा कि उन दिनों मेरी तबियत ठीक नहीं चल रही थी.
52 वर्षीय अदाकारा ने अदालत में कहा कि उस दौरान उन्हें कुछ बेहोशी वाले इंजेक्शन जिए जा रहे थे, जिससे उनका इलाज हो रहा है. इससे पहले भी अब्देलराज़ेक ट्विटर और गूगल पर भी शुर्खियों में छाई रही थी जब उन्होंने इन्स्ताग्राम पर इस तरह की लाइव विडियो पोस्ट की थी.
विडियो में वो गलत तरीके से बिस्तर पर बैठकर अपने फोल्लोवेर्स से बात करती नज़र आई थी हलाकि बाद में उन्होंने वीडियोज़ को अपने अकाउंट से हटा किया था लेकिन विडियो के कुछ स्क्रीन-शॉट्स काफी वायरल हुए था.
औरत की खूबसूरती उसकी हया व सादग़ी में छुपी होती है अगर औरत हया सरम की दहलीज़ को पार कर जाए तो उसकी हालत ऐसी हो जाती जैसे धोबी की कुटिया गली की ना घाट की
Comments
Page views : 639