Other


दिल जानता हैं पर मानता नहीं, और मानता हैं तो....
Other
शेरों-शायरी

कागज के बेजान परिंदे भी उड़ते है,
जनाब, बस डोर सही हाथ में होनी चाहिए

 मुकम्मल ना सही अधूरा ही रहने दो...
ये इश्क़ है... कोई मक़सद तो नहीं....

 

इरादा है, तो पहले डर निकालो!

मेरे मुँह पर मेरी तारीफ़ कर ली हो तो!
चलो अब मैंने पीठ कर ली खंज़र निकालो!!

___जिस इंसान के सच्चे होने की गवाही आपका दिल दे...

___वो इंसान कभी भी आपके लिए गलत नहीं हो सकता...

 

माफी मांगने से ये सबित नहीं होता की.. 

हम गलत हैं और दूसरा सही हैं 

माफी का असली मतलब हैं की हम 

रिश्ते निभाने की काबिलियत उससे ज्यादा 

रखते हैं !!

 






Comments



( अगली खबर ).