Other


रसूल ऐ अकरम.ﷺ ने अपने लिए कौन सा तर्ज़ ऐ ज़िन्दगी पसन्द फ़रमाया
Other
आमाल-ए-नबी

रसूल ऐ अकरम.ﷺ ने अपने लिए कौन सा तर्ज़ ऐ ज़िन्दगी पसन्द फ़रमाया

तमाम मख़लूक़ात की ख़िदमतगारी एहकाम-ए-खुदा है और नबी-ए-क़रीम ﷺ का पाक़ तरीक़ा!!

वरिष्ठ पत्रकार 
!मुशाहिद सईद खान!

 हज़रत अब्दुल्लाह इब्न ऐ उमर् rd- नबी करीम ﷺ से रिवायत नक़ल करते हैं कि आप हुज़ूर सरवरे कायनात ﷺ ने इरशाद फ़रमाया  मुझे दुनिया से क्या दिलचस्पी ?मेरी और दुनिया की मिसाल ऐसी समझो जेसे कोई मुसाफिर गर्मी के ज़माने में किसी दरख्त के साये में थोड़ी देर के लिए दोपहर में सोया रहता है।फिर उस दरख्त और उस के साये को छोड़ कर अपनी मन्ज़िल की तरफ चल देता है।


(मसनद ऐ अहमद)

 
               इंसानियत सब से बड़ी इबादत है!!

हज़रत इब्न ऐ मसऊद rd से रिवायत हे कि  रसूल मक़बूल ﷺ ने फ़रमाया •सारी मख्लूक़ अल्लाह का कुनबा है*।अल्लाह  पाक को सबसे ज़ियादा पसन्द वह है जो उसकी मख्लूक़ से अच्छा सलूक करता है।(मिश्कात)
   हज़रत अबू हुरैरा rd से रिवायत है कि ताजदार ऐ  मदीना नबी ए करीम ﷺ ने इरशाद फ़रमाया--अल्लाह कियामत के दिन फ़रमाएगा  •ऐ आदम अलय हिस्सलाम के बेटे !में बीमार था तूने मेरी अयादत  या मिज़ाज पुरसी नही की।वह अर्ज़ करेगा ।ऐ मेरे रब !में कैसे आपकी अयादत करता।आप तो सारी कयनात के रब हैं । अल्लाह फ़रमाएगा ।क्या तू नही जानता कि मेरा फलां बन्दा बीमार थाअगर तू उसकी अयादत करता तो मुझे उसके पास पाता।
ऐ आदम के बेटे!मेने तुझ से खाना तलब किया था तूने मुझे नही खिलाया। वह अर्ज़ करेगा

•ऐ मेरे रब !में कैसे आपको खाना खिलाता  हालाँकि आप तो सारी कायनात के मालिक व परवरदिगार हैं। अल्लाह फ़रमाएगा।क्या तू नही जानता कि मेरे फलां बन्दे ने तुझ से खाना तलब किया था और तूने उसे खाना नही खिलाया ।क्या तू नही जानता कि अगर तू उसे खाना खिलाता तो उस खाने को मेरे यहां पाता।
 •• इंसानियत और खिदमत ऐ ख़ल्क़ इस्लाम की बुनियादी तालीमात में से हैं न कि हिंसा और बद अमनी ।जैसा कि कुछ गैर मुस्लिम दानिश्वर  ज़ाहिर करते हैं ।इसलिए एहले इस्लाम को अपने अमल से पूरी दुनिया के सामने इस्लाम की सही तस्वीर पेश करना चाहिए  ताकि लोग इस्लाम के क़रीब हों और मुसलमान खुद भी दीनी और दुनयावी लिहाज़ से तरक़्क़ी करें।






Comments



( अगली खबर ).