स्कूली तालिमगाहों में अपने बच्चों के दाख़िले करवाकर पड़ोसियों के आशिक्षित बच्चों की  फिक्र करो!! 

हक़-ए-औलाद

स्कूली तालिमगाहों में अपने बच्चों के दाख़िले करवाकर पड़ोसियों के आशिक्षित बच्चों की  फिक्र करो!! 

इल्म के आशियानें इस कौम के चरागों का इन्तेजार कर रहे है  जब टकराएगें इल्म के शोलों  से ये नन्हे चराग़ तो दूर दुनिया तक अपने दम से उजाला कर देंगे!

भारतीय मुस्लिमो में हर अच्छे बुरे कामो को करने का फ़न है एक से बढ़कर एक क़ाबिल हैं कई पहलुओं में माशाअल्लाह जागरूक भी हैं लेकिन अफ़सोस आज भी हिंदुस्तान में मुस्लिम कौम का एक बड़ा तबक़ा स्कूली शिक्षा से वंचित है आख़िर स्कूली तालीम पर इस कौम का जाहिरी जोर क्यों नही है आख़िर कब तक  स्कूली शिक्षा में जागरूकता  आएगी। जब मज़हब है इस्लाम मे इल्म हासिल करने पर हर तरह से जोर दिया गया है!


 इस वीडियो को देखिए और जानिए हम कहां है

 

 






Comments



( अगली खबर ).