Other


कुरआन के साथ नज़दीकी से दुनिया और आख़िरत में सबकी कामयाबी के राज़
Other
आखरत

अल्लाह तबारक ताआला ने कुरआन मजीद की शक्ल में तमाम इंसानों की रहनुमाई का तरीका भेज दिया है। तमाम जिक्र दुनिया से खत्म हो सकते है कुरआन और कुआन वालों का जिक्र रहती दुनिया तक होता रहेगा। इन बातों का इजहार कासगंज से आये मेहमान खुशुसी मौलाना इनाम कासमी ने मदरसा अनवारूल उलूम के चल रहे हिफ्ज ए कुरआन में किया। शहर के मोहल्ला भीकमपुरा स्थित मदरसा अनवार उल उलूम में हर साल की तरह इस साल भी जलसा ए हिफ्ज ए कुरआन का आयोजन किया गया। जिसमें पांच बच्चों ने कुरआन ए पाक का हिफ्ज कर कामयाबी हासिल की और उनकी दस्तार मंदी हुई। मदरसा अनवारूल उलूम का सालाना जलसा बुधवार को मनाया गया। जलसे में तकरीर करते हुएमौलाना इनाम कासमी ने कहा कि कामयाबी के लिए तालीम जरूरी है। उन्होंने कहा कि बच्चों को दीन और दुनियावी तालीम देनी चाहिए। मौलाना अशजद ने कहा कि बच्चों की अच्छी परवरिश करना और उन्हें बेहतर तालीम दिलाना नेक काम है। बच्चों को पहले दीन और बाद में दुनियावी तालीम दिलाना चाहिए।
शहर की जामा मस्जिद के मुफ्ती मोअज्जम अली ने चल रहे जलसे में अपनी तकरीर में कहा कि अगर दुनिया और आखिरत की कामयाबी चाहते हो तो अपना रिश्ता कुरआन से मजबूत करो। इसके बाद मौलाना अब्दुल रब कासमी ने कहा कि मदरसे इस्लाम के किले है। हमे इसे मजबूत करना होगा। तकरीर होने के बाद मुल्क में अमन-चैन की दुआ की गयी। मौलाना अतीकुर्रहमान, मौलाना जिआउर्रहमान, हाजी शफीक मुल्ला जी, हाजी शादाब हुसैन, सभासद ताहिर, हाजी शकी अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।






Comments



( अगली खबर ).