आष्टा


दिल से ईद की मुबारकबाद ले लीजिए......! ईदी में रंजिशो के रंज भुला दुआएं दे दीजिए.......!!
आष्टा
शेरों-शायरी

दिल से ईद की मुबारकबाद ले लीजिए......!

 ईदी में रंजिशो के रंज भुला दुआएं दे दीजिए.......!!

 «अनम इब्राहिम»

7771851163

माँ ना रही ना रही दादी माँ उठ गया बुज़ुर्गो का साया सर से.! कमसकम सर पर हाथ शफ़क़्क़त का रख आप ही दुआ दीजिए..!! था भराभरा सा गांव में घरोंदा मेरा भी..!

शहर की ईद तन्हा ना बनाने दीजिए...!! ईदगाह में मिले कई अज़नबी भी गले मुझसे..!

आप तो हमे जानते हैं बस गले लगा लीजिए...!! है बहोत से रिश्ते पर हो गए सब तितरबितर!!

मौक़ा-ए-ईद है सब को फ़ोन लगा लीजिए!!! नए लिबास पहन बनठन के चल दिए कहां साहब.!

ज़रा रुको एक जोड़ कपड़ा ग़रीब को भी दिला दीजिए.!! दिखावे के दामन में पेवन्द है बहोत से अनम .!

बकरे का फ़ोटो फेसबुक से अब हटा लीजिए!! वो जो पड़ोसी है मेरा जो नही खाता गोश्त.!

जुबां करें जानवर तो थोड़ा पर्दा लगा लीजिए..!! राह-ए-ईलाही में कुर्बान किए है लाखो के जानवर हमने.!

तो कुछ मुस्त रक़म जरूरतमंदों पर भी लूटा दीजिए.!! क़ज़ा आने को है और तुम जुदा हो रहे हो अनम..!

इस तरह ना बीमार को तन्हा छोड़ा कीजिए ..!! ईद है लबो पर आप की खैरियत की दुआएं तमन्ना भी है ..!

क्या खैरियत से हो आप बस इतना बता दीजिए..!! आएगा आसमां से फिर फ़रिश्ता दुम्बा जरूर लेकर.!

इस्माईल को हटा इब्राहिम के ख़ंजर के नीचे सर मेरा लगा दीजिए.!! दुआ दीजिए दग़ा दीजिए या दीजिए रंज-ओ-गम, मंजूर है हर सितम.!

ईद है अम्मी की याद आती है दिल को मेरे थोड़ा सा ही सहीं बहला दीजिए.!!






Comments



( अगली खबर ).