इस दर्द ए दिल की दवा दर दर तलाश कर

उफ ज़िन्दगी

इस दर्द ए दिल की दवा दर दर तलाश कर 
 
~ उस तअल्लुक़ से लातअल्लुकी अच्छी है
जिस तअल्लुक़ में एहतेराम और एहसास ना हो!! 
 
• अपने चेहरे पर कोई दर्द ना लिखो क्योंकि वक्त के
पास ना आंखें हैं ना एहसास और ना ही दिल!!
 
• हकीकी दर्द वह है जो दूसरों का दर्द देखकर महसूस हो
वरना अपने खुद के दर्द तो जानवर भी महसूस कर सकता है!!
 
• जब दूरी बढ़ जाए तो गलतफहमियां भी बढ़ जाती है
और फिर वह भी सुनाई देता है जो  कहा ही ना हो !!
 
• जिंदगी का अपना ही रंग है दुख वाली रात सोने नहीं देती
और खुशी वाली रात सोया नहीं जाता !!
 
कुछ मजबूत लोग जब रोते हैं तो इसलिए नहीं कि वह कमजोर पड़ गए
बल्कि इसलिए कि वह मजबूत रहते रहते थक जाते हैं!!





Comments



( अगली खबर ).