देवबंद


गैर मर्दों से चूड़ियां पहनना मुस्लिम महिलाओं के लिए शरियत के ख़िलाफ़ है!!
देवबंद
फतवे

गैर मर्दों से चूड़ियां पहनना मुस्लिम महिलाओं के लिए शरियत के ख़िलाफ़ है!!

दारुल उलूम देवबंद मुस्लिम महिलाओं के लिए एक और फ़तवा हुआ जारी!!!

 

मुस्लिम महिलाओं के लिए फ़तवे की शक्ल में हुआ फ़रमान ज़ारी की अब गैर मर्दो के हाथों में हाथ देकर चूड़ियां पहनना नाजायज़ हाल ही में देवबंद: प्रसिद्ध धार्मिक दर्सगाह दारूल उलूम देवबंद ने फतवा जारी करके कहा है कि मुस्लिम महिलाओं का घर के बाहर गैर मर्दों के हाथों से चूड़ियां पहनना शरियत के खिलाफ है। दारुल उलूम के फतवा विभाग के अध्यक्ष मुफ्ती हबीबुर्रहमान खैराबादी ने आज यहां बताया कि एक व्यक्ति ने संस्था के दारुल इफ़ता से लिखित सवाल किया था कि महिलाओं को चूड़ियां पहनने के लिए अपने हाथ गैर मर्दों के हाथ में देने पड़ते हैं, क्या यह उचित है?

जिसके जवाब में दारुल उलूम दारुल इफ्ता ने कहा कि गैर मर्दों के हाथों से चूड़ियाँ पहनना सख्त गुनाह है। इससे हर मुस्लिम महिलाओं को बचना चाहिए। दारुल उलूम इससे पहले महिलाओं के बाल कटवाने, भोएँ बनवाने, मिनी स्कर्ट और जींस पहनने, गैर मर्दों के साथ रोजगार करने से संबंधित महिलाओं पर प्रतिबन्ध लगाने का फतवा भी जारी कर चुका है।

 

 






Comments



( अगली खबर ).