السلام علیکم

मुस्लिम मददगाह में मौज़ूद ख़िदमतगारो के ख़ैमे में अपने NGO संस्थान संगठन समितियों व सियासी ओहदों को शामिल करने के लिए मुफ़्त मेम्बरशिप हासिल कर के मुल्क़ व क़ौम के लिए राहत के रहबर बने!!

अपने संस्थान को ख़िदमतगारो के ख़ेमे में जोड़ने के लिए क्लिक करे!!


ख़िदमतगारो के ख़ेमे में मौज़ूद तंजीमो से मदद लेने के लिए यहां क्लिक करे!

भोपाल


कुल आबादी:उनतीस लाख &मुस्लिम आबादी: छः लाख बयालिस हज़ार छः सो चालीस

ग़रीब पत्रकार की बीमार माँ को मिला प्रशासन का सहारा!!!
भोपाल

ग़रीब पत्रकार की बीमार माँ को मिला प्रशासन का सहारा!!!

 मुस्लिम मददगाह की ख़बर का असर..

अब सोहलियतों के साथ होगा बिलक़ीस जहां का इलाज!!

अनम इब्राहिम

भोपाल कल दिनांक को रायसेन के एक ग़रीब पत्रकार साज़िद खान की बीमार माँ के इलाज के लिए हमदर्दों से मुस्लिम मददगाह ने मदद की दरख्वास्त की थी दरअसल पत्रकार साज़िद की माँ के गैंगरीन बीमारी के चलते दोनों पैर डॉक्टरों द्वारा जिस्म से जुदा कर काट दिए गए थे और  माँ बिलक़ीस जहां की जान बचाने के लिए डॉक्टरों को उनके पेर का और भी ऊपरी हिस्सा काटना था जिसका जिक्र मुस्लिम मददगाह ने अपनी ख़बर में तफ़्सीर से किया था लिहाज़ा  ख़बर का असर प्रशासनिक अफ़सरो के दिलों में ऐसा हुआ कि एक ग़रीब माँ की जान बचाने के लिए चंद घण्टो में ही शासकीय खजाने से एक लाख की राशि मुहैय्या करवा दी गई व मुस्लिम मददगाह को  सूचित भी किया गया !

एक कमज़ोर बीमार निर्धन माँ के लिए आगे आए हुए शासकिय अफ़सरो का मुस्लिम मददगाह दिल से शुक्रगुज़ार है। अल्लाह ऐसे रहम दिल अफ़सरो की  जान माल इज्जत व आबरू की ता उम्र हिफ़ाज़त करे।

मुस्लिम मददगाह उन तमाम ख़िदमरगार हमदर्दों का भी दिल से शुक्रगुज़ार है जो एक मज़बूर बेटे की बीमार माँ की इयादत कर मुनासिब मदद पहुँचा रहे है।

 

दोस्तो रमज़ान का मुबारक़ महीना है अपने जायज़ माल को मुफ़लिसों मज़बूरो और मोहताजों में दिल खोलकर तक़सीम कीजिए यक़ीन मानियेगा अल्लाह आप के माल को कम नही होने देंगे बल्कि उसमे दस गुना बढ़ोतरी होगी।



Comments



( अगली ख़बर ).