السلام علیکم

माशाअल्लाह अगर आप हिंदुस्तानी मुस्लिम वक़ील हैं और भारतीय बेगुनाह बेक़सूर कमज़ोर जरूरतमंद मुसलमानों के मामलो की फिसबिलिल्लाह पैरविह करना चाहते हैं मुस्लिम मददग़ाह में मौज़ूद क़ानूनी मददग़ाह के ख़ेमे में मेम्बरशिप लेकर ख़िदमत के ज़रिए इंसाफ की तलाश करती इंसानियत की भी वक़ालत करे!

बेगुनाह ज़रूरतमन्द है तो मदद लेने के लिए यहां क्लिक करे!

अगर आप वक़ील हैं और मदद करना चाहते हें तो यहां क्लिक करे!


AIMPLB के प्रवक्ता नोमानी रिज़वी से बदला लेने कर रहे है, 550जिलों में राष्ट्रव्यापी धरना प्रदर्शन!

AIMPLB के प्रवक्ता नोमानी रिज़वी से बदला लेने कर रहे है, 550जिलों में राष्ट्रव्यापी धरना प्रदर्शन!

दिल्ली बदले की सियासत केवल राजनीतिक से जुड़े हुए सियासी चेहरे ही नही करते बल्कि उनसे जूझने वाले कई अधार्मिक व धार्मिक लोग भी बदला लेने पर उतर आते हैं जिसका अच्छा-खासा उदहारण मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना सज्जाद नोमानी और शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के वसीम रिज़वी की आपसी तक़रार और एफआईआर है कुछ ही वक़्त से रिज़वी देश के मदरसो को सियासी इशारो पर निशाना बना बेतुकी बेबुनियाद ब्यान बाज़ी कर रहे थे जिन की शिकायत पर नोमानी पर भी मुक़दमा दर्ज़ हो चुका था जिसका बदला लेने अब नोमानी भी लाबो लश्कर के साथ सड़को पर उतर रहे है।  कल 21 मार्च को नोमानी राष्ट्रव्यापी आंदोलन से जुडे साथियों के साथ 550 जिलों में रिज़वी के ख़िलाफ़ आंदोलन की शक्ल में धरना दे रहे हैं। नोमानी का आरोप है कि संघ वसीम ​रिज़वी के माध्यम से मुसलमानो को टारगेट कर नुख्ताचीनी कर रहा है।

वसीम रिज़वी संघ से नजदिकीयां रखने वाला शक्स है। उनके संघ परिवार के सदस्यों के साथ वाले फोटो से इंटरनेट भरा पडा है। वसीम रिज़वी ने हाल ही में मौलाना सज्जाद नोमानी पर देशद्रोह का आरोप लगाया है। उनके मुताबिक मौलाना सज्जाद नोमानी ने दि. 9 फरवरी को हैदराबाद में कुछ ऐसे ब्यान दिए कि जिससे देश की एकता को खतरा पैदा हो सकता है ऐसा कहकर वसीम रिज़वी ने मौलाना सज्जाद नोमानी के विरोध में देशद्रोह का एफआईआर दाखिल किया।

नोमानी ने आगे बताया कि वसीम रिज़वी के ज़रिए दाखिल कि हुई एफआईआर हर प्रकार से फर्जी है और इसके पीछे संघ परिवार काम कर रहा है। 






Comments

Anam khan2018-04-19 22:01:51

नौमानी साहब बराय महरबानी मुसलिम मुसलिम आपस मे ना उलझे वसीम रिजवी मुनाफिक है उसको ओहदा चाहिये चाहे ह्सन हुसैन का नाहक कत्ल ही क्यो ना करना पडे।झुटे आदमी को झुट से ही ह्रराना ण्डता है। जैसे लोहे को लोहा की काटता है।



( अगली ख़बर ).