السلام علیکم

माशाअल्लाह अगर आप मुल्क़-ए-हिन्दुस्तां में डॉक्टर हो तो भारतीय ग़रीब जरूरतमंद बीमार मुस्लिमों को आप के हुनर की सख़्त ज़रूरत है. महरबानी इलाज़गाह में मेम्बरशिप लेकर बीमारों के लिए राहत का ज़रिया बने!!

मदद लेने के लिए यहां क्लिक करे!


मदद करने के लिए यहां क्लिक करे!

आष्टा


अब मध्यप्रदेश के 9 जिलो में ग़रीब बेसहारा बीमारों को चिकित्सालय छोड़ेगी मुस्लिम मददगाह की फ्री एम्बुलेंस!
आष्टा

अब मध्यप्रदेश के 9 जिलो में ग़रीब बेसहारा बीमारों को चिकित्सालय छोड़ेगी मुस्लिम मददगाह की फ्री एम्बुलेंस!

अनम इब्राहिम 

भोपाल सामूहिक  सहयोग से मुस्लिम मददगाह दिन ब दिन जरूरतमन्दों के काम आने के लिए मज़बूत होते चले जा रहा है सिलसिलेवार जरूरतमन्दों को राहत परोसने के काम को अंजाम देते हुए मुस्लिम मददगाह अब भोपाल को मिलाकर अतराफ़ के 9 जिलों में ग़रीब बेसहारे बीमारों के लिए फ्री एम्बुलेंस सर्विस मुहैय्या करवाने जा रहा है!! 

मुस्लिम मददगाह के प्रवक्ता ने बताया किस तरह सभी जिलों में मुस्लिम मददगाह की फ्री एबुलेंस सर्विस देगी। 

प्रवक्ता अनवर पाशा ने बताया की जल्द ही मुस्लिम मददगाह के खिदमतगारो के ज़रिए 9 जिलों के जिला चिकत्सालय के बाहर मुस्लिम मददगाह की एम्बुलेंस फ्री सर्विस देने के लिए जरूरतमंद ग़रीबो का इन्तेज़ार करेगी उन्होंने आगे बताया कि यह एम्बुलेंश जिले के हर छोर तक बीमार ग़रीबो को चिकित्सालय से निशुल्क छोड़ने व लेने जाएगी यह सेवा मुस्लिम मददगाह की ज़ानिब से महज़ निर्धन जरूरतमन्दों के लिए है, अगर कोई माली एहतबार से दुरुस्त बीमारों का परिवार इसकी सेवा लेना चाहें तो उसे शुल्क देना होगा ।
9 जिलों में इन्शाअल्लाह फ्री एम्बुलेंस सर्विसेस 1 अप्रेल से शुरू होने जा रही है। 


जल्द ही मुस्लिम मददगाह का टोलफ्री नम्बर सूबे भर के जरूरतमन्दों के लिए चालू होगा!

आगे जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने मुस्लिम मददगाह के टोलफ्री नम्बर के आगाज़ के बारे में बताया की जल्द ही मुस्लिम मददगाह का टोलफ्री नम्बर सूबे भर के जरूरतमन्दों के लिए चालू होगा! जहां 24 घण्टे कोई भी मजबूर मोहताज़ जुल्म ज़्यादती का शिकार ग़रीब मुसीबत का मारा तत्काल टोलफ्री नम्बर डायल करके मदद की गुहार लगा सकेगा व जल्द से जल्द राहत भी हासिल कर सकेगा। 






Comments