السلام علیکم

दोस्तों मुल्क़ के तमाम मुस्लिम ग़रीब जरूरतमंद बच्चो को दीन के साथ-साथ स्कूली तालीम हासिल करवाने के लिए अपने घर के आसपास से ही शुरुआत कर के शिक्षा के चिरागों को रौशन करे!

اطلب العلم ولو كان بالصين
अल्लाह के नबी(सल्ल)ने फ़रमाया:- इल्म हासिल करो अगर चाहे चीन ही जाना पड़े                                              

Other


अफ़सर का फ़न रखता है और बनाता है पंचर! मियां सिर्फ़ ईल्म की इंक़लाबी का मोहताज़ लगता है!!
OTHER

स्कूली तालीम से महरूम मुस्लिम बच्चे मरहूम बनने तक अज़्बाबी मदद के मोहताज़ नज़र आते हैं!!!

भारतीय क़ाबिल सिक्षित मुस्लिमों में भले ही करोड़ो नाम शिरक़त करते हैं लेकिन भारत मे कई मुस्लिम गांवनुमा इलाक़े व शहर के ख़ास हिस्सों में आज भी शिक्षा के चराग़ मुक़म्मल शक़्ल में रोशनियां नही बिखेर पाए! मुस्लिम मददगाह इन्शाअल्लाह ख़बरों के ज़रिए आप को हिन्दुस्तान के सभी मुस्लिम आशिक्षित शहर क़स्बे गांव बस्ती का वक़्त वक़्त पर तआरुफ़ करवाता रहेगा आप हज़रात से भी ग़ुज़ारिश है कि आशिक्षित मुस्लिम हिंदुस्तानियों के इलाक़े बस्तियों व शहरो की जानकारियां मुस्लिम मददगाह के ख़ास ख़ेमे (मुस्लिम बस्तियां) के अंदर खबरों की शक़्ल में शामिल करें!






Comments



( अगली खबर ).